राजकीय आईटीआई के कार्यदेशकों को मिली तैनाती, प्रशिक्षण मे होगा सुधार
लखनऊ। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतरगत संचालित राजकीय आई0टी0आई0 मे कार्यरत अनुदेशकों को जुलाई 2020 मे कार्यदेशक पद पर विभाग द्वार प्रोन्नति प्रदान की गई थी परंतु कोविड-19 के कारण तैनाती नही हो सकी थी। 20.09.2021 को निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय द्वारा नवप्रोन्नत कार्यदेशकों को तैनाती प्रदान की गई।
जिसमें प्रशिक्षण के स्तर मे सुधार किये जाने तथा बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण के साथ-साथ तैनात हो रहे कार्मिकों के सहूलियतों का भी ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ निदेशालय के इस निर्णय के लिये आभार प्रकट करता है तथा समस्त नव प्रोन्नत कार्मिकों को बधाई देता है।