कोयले की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केन्द्र से करेंगे बात: श्रीकांत शर्मा
लखनऊ। कोयले की आपूर्ति कम होने कारण ठप्प हो रहे बिजली उत्पादन के संकट पर आज उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मुलाकात संकट समाधान का मुद्दा उठाया। इस पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वे शीघ्र केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से इस समस्या के समाधान पर चर्चा कर जल्द ही कोयले की पर्याप्त आपूर्ति करायेगे।
देश मे कोयला संकट के चलते प्रदेश में भी विद्युत आपूर्ति में कमी को लेकर आज उ.प्र.राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा जी से बात की और समश्या का समाधान कराने को कहा जिस पर ऊर्जा मंत्री जी ने भरोसा दिया कि समाधान के लिए प्रबंधन को निर्देश दिए गये है जल्द देश के कोयला मंत्री जी से भी बातकर प्रदेश को आवश्यकता के अनुसार कोयला उपलब्ध करने का अनुरोध सरकार करेगी ।
वर्तमान में पूरे देश में यह संकट एकाएक आ गया है जिसका किसी भी राज्य को आभाष नहीं था ऐसे में सभी राज्य कोयला मंत्रालय के संपर्क में है ऐसे में प्रदेश सरकार भी तुरंत जनहित में हस्तक्षेप कर जनता को रहत दिलाये।