प्राचीन दंगल में पहलवानों के बीच रोमांचक हुए मुकाबले, जानें किसने मारी बाजी

लखनऊ। विजय दशमी पर आयोजित शुकलवा गांव में शांत श्री देवादास बाबा की समाधि स्थल पर प्राचीन दंगल कुश्ती में दूर दराज से आये पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। विजयी पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर मेला कमेटी ने सम्मानित किया। शुकलवा दंगल में उन्नाव के पहलवान डम्पी ने भावाखेड़ा के पहलवान समशेर को पटकनी देकर चित कर जीत दर्ज की।

डम्पी को 11 सौ रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं रसूलपुर के पहलवान राजू जायसवाल ने मंझिगंवा के राजकुमार को पटकनी देकर चित किया जबकि गुमानी खेड़ा निवासी सुभाष ने अमरूदही बगिया निवासी कुलदीप को चित कर 1100 रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर मेला प्रबंधक रत्नेश मौर्य, दबंग संचालक शिव ओम शुक्ला, साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रताप मौर्य समेत मेला कमेटी मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button