लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर के मुंशी से 50 हजार लूटे, मुकदमा दर्ज
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली में प्रॉपर्टी डीलर के मुंशी ने रुपये की लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। प्रॉपर्टी डीलर संदीप श्रीवास्तव के साथ गोसाईंगंज निवासी अरुण काम करते हैं। अरुण के मुताबिक दशहरे पर किसानों को उपहार देने थे, इसके लिए संदीप ने उन्हें 50 हजार रुपये दिए थे। अरुण के मुताबिक वह रुपये लेने के बाद घर लौट रहे थे। ऊसर बरौली पहुंचने पर रेलवे फाटक बंद था, इसलिए बाइक रोक कर खड़े थे।
इसी दौरान बरकत नगर निवासी जयवीर वहां आ गया। उसने अरुण से जमीन बिकवाने के लिए कहा। अरुण के मना करने पर जयवीर रुपये मांगने लगा। इसको लेकर विवाद शुरू हुआ। इस बीच आरोपी ने अरुण पर हमला कर जेब में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए। इंस्पेक्टर आनन्द शुक्ल के मुताबिक अरुण की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। जयवीर और अरुण पूर्व परिचित हैं। मारपीट के दौरान रुपये छीने जाने की बात सामने आई है। जिसकी जांच की जा रही है।