पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री से मांगा विशेष पैकेज

पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में बाढ़ से हुए नुकसान की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है। सांसद ने पत्र में पीलीभीत के लिए विशेष पैकेज की मांग की है ताकि किसानों को राहत दी जा सके।

सांसद ने लिखा कि पीलीभीत, बरखेडा, बीसलपुर, पूरनपुर और बहेड़ी मेरे संसदीय क्षेत्र मे आते हैं। यहां गन्ना, लाही,धान आदि फसलें होती हैं। पीलीभीत समेत आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष पैकज देकर संकट की घड़ी में किसानों की आर्थिक मदद की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button