उत्तर प्रदेश में रक्षक ही बन गये हैं भक्षक : रालोद
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आगरा पुलिस की अभिरक्षा में बाल्मीकि जयंती के दिन बाल्मीकि समाज के युवक अरूण वाल्मीकि की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये कहा है कि इस घटना से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में अब रक्षक ही भक्षक बन गये हैं।
श्री दुबे ने आज आगरा घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि जब खाकी के वेष में अपराध होंगे तो आम आदमी का खाकी से भरोसा उठ जायेगा। आखिर आगरा पुलिस क्या छुपाने की कोशिश कर रही है जिसकी वजह से एक निर्दोष की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गयी।
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुये पीडित परिवार को न्याय दिलाने के साथ साथ मृतक के परिजनों को एक करोड रूपये की अर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की भी मांग की है।