अयोध्या: सांसद खेल प्रतियोगिता का मंत्री आशुतोष टंडन ने किया समापन

अयोध्या। ब्लॉक स्तर की सांसद कबड्डी प्रतियोगिता व नगर निगम के वार्ड स्तर पर आयोजित नमो क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हो गया। क्रिकेट प्रतियोगिता बड़ी देवकाली व कबड्डी में पुरुष वर्ग की तारुन टीम विजेता रही। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इससे पहले सभी ब्लाकों में कबड्डी चैम्पिनशिप का आयोजन हुआ था।

जिसमें 11 पुरुष बालक वर्ग की टीम तथा 6 महिला वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया। महानगर में नमो क्रिकेट में 60 में 41 वार्डो के 615 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया।नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेलों का प्रमुख स्थान है। खेल में प्रतिभाग करने से स्वस्थ्य शरीर व बेहतर मानसिक परिवेश में हमें मिलता है।

आयोजक सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को उनके अपेक्षा के अनुरूप वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। नमो क्रिकेट प्रतियोगिता में फाईनल मैच बड़ी देवकाली व जनौरा के बीच खेला गया था। कबड्डी में पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल तारुन व मसौधा के बीच हुआ था। महिला में फाईनल मैच पूरा बाजार व मसौधा के बीच हुआ। जिसमें मसौधा की टीम विजयी रही।

इससे पहले नगर विकास मंत्री के स्टेडियम पहुंचने पर माल्यापर्ण करके व बुकें भेंट करके भव्य स्वागत किया गया। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, आशा गौड़, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कंचन मिश्रा मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button