लखनऊ: सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार
लखनऊ। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में साल्वर गैंग के दो सदस्यों को एसटीएफ ने शुक्रवार लखनऊ से गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। एडीजी एसटीएफ ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र प्रयागराज द्वारा आयोजित मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा मे साल्वर गैंग के इन सदस्यों को चारबाग बस स्टेशन से पकड़ा गया है। एडीजी अमिताभ यस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी शिवम राज और सूरज कुमार ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक संगठित साल्वर गिरोह है।
जिसका सरगना पटना निवासी नितीश है। नितिश अपने नेटर्वक से बिहार व यूपी में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से सम्पर्क करता है। पास करवाने की गारंटी लेकर उनसे मोटी रकम लेता है। परीक्षा से पहले वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वरों को हायर करके आवेदन के समय ही अभ्यर्थी की फोटो और साल्वर की फोटो मिक्स करके आवेदन कराता है। नितीश सॉल्वरों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने, खाने-पीने एवं होटलों में रूकने की सारी व्यवस्था स्वयं करता है।
शिवम राज ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र प्रयागराज द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा-2020 में इस माह मे तीन वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर अब तक परीक्षा दे चुका है। 18 अक्टूबर को लखनऊ स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आयोजन स्टाफ की सक्रियता के कारण परीक्षा केन्द्र के बाहर से ही लौट आया था।
आरोपियों ने बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, सहायक अध्यापक परीक्षा मे भी एक वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर के रूप में परीक्षा दिया है। शुक्रवार को एक अभ्यर्थी के स्थान पर कानपुर के एक परीक्षा केन्द्र पर सॉल्वर के रूप में बैठने वाला था। वहीं जाने के लिए दोनों चारबाग बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे थे। सूरज कुमार ने बताया कि वह भी मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 2020 में 4 अभ्यर्थियों के स्थान पर ऑनलाइन परीक्षा दे चुका है।