सीतापुर: कृषि मंत्री ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल, दिए हरसंभव मदद का आश्वासन

सीतापुर। जिले के एक दिवसीय दौर पर आये कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम लालपुर, गोबरहिया नदी पुल पर बाढ़ की स्थिति को देखा। वहां पर मौजूद ग्रामीणों से वार्ता कर प्रशासन द्वारा किये गये राहत एवं बचाव कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्यों के लिये सरकार अत्यन्त संवेदनशील है। कार्यों की नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है।

उन्होंने निर्देशित किया कि भोजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये प्रभावित लोगों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बुखार, डायरिया आदि बीमारियों की दवाओं की किट का वितरण सुनिश्चित कराया जाये व स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को उपलब्ध करायी जायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्गों का दुरूस्तीकरण सुनिश्चित कराया जाये, जिससे आवागमन में असुविधा न हो।

आवश्यकतानुसार डायवर्जन भी लगा दिये जायें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुये कहा कि प्रभावित लोगों की तत्काल हर सम्भव मदद की जाये। मंत्री ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को टीम भावना से कार्य करते हुये मानवीय दृष्टिकोण रखकर आपसी समन्वय से अधिक से अधिक प्रभावित लोगों की मदद किये जाने के लिये भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समस्त लोगों को निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्रामों में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के माध्यम से लोगों को समस्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराई जाये।

उन्होंने बाढ़ राहत कार्य में लगी पूरी टीम को पूरी मेहनत के साथ राहत व बचाव कार्यों को सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित किया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन के स्तर से राहत व बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को बाढ़ राहत योजना के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त पशुओं के चारे इत्यादि के प्रबंध के साथ-साथ प्रभावित लोगों के भोजन दवाओं इत्यादि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान विधायक सेउता ज्ञान तिवारी, लहरपुर विधायक सुनील वर्मा, हरगांव विधायक सुरेश राही, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह, सीडीओ अक्षत वर्मा, उप कृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्रा, अधिशासी अभियंता शारदा नहर, विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button