यूपी : प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्धार्थनगर समेत नौ मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर सहित नौ जिलों में एक एक मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के बाद श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया की मौजूदगी में नौ विभिन्न जिलों में स्थित इन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया।

ये कालेज 2329 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर एवं जौनपुर जिलों में बनाये गये हैं। इसके लिये आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने रिमोट कंट्रोल से सभी नौ जिलों में मेडिकल कालेजों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के बाद अब लोगों को अपने जिलों में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button