बाराबंकी: चलती ट्रक के आगे फेंकी गई महिला का इलाज के दौरान मौत, जानें मामला
बाराबंकी। जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में दिल को दहला देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जो मानवता को झकझोर देने वाला है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बाइक से राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजी से दौड़ रहे ट्रक के आगे फेंक कर फरार हो गया बाद में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार ज्योति रावत पत्नी दिलीप जो मेलारायगंज निवासी है। जिसका मायका सैदनपुर का है। बीती रात 8 बजे के करीब उसका पति उसे बाइक पर बैठाकर सफदरगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर के निकट हाईवे पर छोड़ कर फरार हो गया। जिसके बाद ज्योति की चीखे सुनकर लोगो का मजमा लग गया। लोगों ने उसकी पूरी बात सुनने के बाद पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्योति को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद रिश्तेदारों में आक्रोश बढ़ गया। मृतका के पिता की तहरीर पर थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतका एक बच्ची की मां भी थी।