रायबरेलीः एसपी और एएसपी ने शहर में किया रूट मार्च
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने धनतेरस तथा दीपावली त्यौहार के मौके पर शहर में सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया।
पुलिस महकमे के दोनों अधिकारियों ने अस्पताल चौराहा, घण्टाघर, सुपर मार्केट आदि प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त किया एवं यातायात नियमों का अनुपालन कराने व व्यापारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
वहीं सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों को पुलिस टीम के साथ जनपद के बार्डर राजमार्गों, प्रमुख चौराहों, तिराहों, कस्बों, मिश्रित आबादी बाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य चिन्हित स्थानों पर भ्रमणकर तथा बैरियर व पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की सघन चेकिंग की गयी।