सड़कें न बनने पर सपा विधायक विधानसभा की सदस्यता से देंगे त्यागपत्र, बैठेंगे धरने पर

लखनऊ। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का आरोप है कि वो अपनी विधानसभा क्षेत्र में दो सड़कें को बनवाने के लिए बीते तीन वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद कहीं सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन की कार्यप्रणाली से तंग आकर 31 अक्टूबर को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।

राकेश प्रताप सिंह अमेठी की गौरी गंज सीट से विधायक है। उन्होंने बताया कि मेरी विधान सभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत दो भागों कादू नाला से थौरी मार्ग व मुसाफिरखाना से पारा मार्ग के बनते ही पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने और आवागमन में दिक्कत होने के प्रकरण को प्राक्कलन समिति के सदस्य के रूप में विगत वर्ष 2018/19 समिति और सदन में उठाता रहा हूं।

समिति की उपसमिति द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएमजीएसवाई के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें सड़क निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि कई तत्कालीन जिलाधिकारियों द्वारा भी सड़क के निर्माण के लिए पत्राचार किया गया और ग्राम्य विकास मंत्री ने सीईओ पीएमजीएसवाई को बीते वर्ष 24 सितम्बर को पत्र लिखकर सड़क निर्माण के लिए निर्देश दिये और अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास ने वर्तमान वर्ष 10 सितम्बर को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को इन सड़कों के निर्माण के लिए लिखा।

विधायक ने कहा कि बीते तीन वर्षों से प्रकरण में सक्षम स्तर पर प्रयास करने के बाद विधान सभा में प्रकरण को उठाये जाने पर सरकार ने 25 फरवरी को सदन में आश्वासन दिया था कि सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य तीन माह से भी कम समय में पूरा हो जाएगा लेकिन अब तक शुरू नहीं हुआ। इस संबंध में जिलाधिकारी अमेठी को दो अक्टूबर को ज्ञापन दिया था, जिसमें सड़कों का 31 अक्टूबर तक पुनर्निर्माण शुरू न होने पर विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र देकर धरने पर बैठूंगा। ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन के ठोस कदम न उठाया, तय कार्यक्रम के अनुसार करुंगा।

Related Articles

Back to top button