लखनऊ: विद्यालयों में जांच के बाद ही छात्रों को परोसा जाय भोजन, बीएसए ने दिया निर्देश
लखनऊ। प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन परोसने से पहले शिक्षक खुद चेक करें उसके बाद ही परोसा जाये। ये निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सभी विद्यालयों के शिक्षकों को दिया है। बीएसए ने बताया कि बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में कमी न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि शहर में जूनियर और प्राथमिक के 1860 विद्यालय संचालित हैं, इसमें पढ़ने वाले बच्चों को भोजन अक्षय पात्र संस्था की ओर से परोसा जा रहा है। वहीं भोजन पहुंचाने के समय पर भी ध्यान देना होगा अगर संस्था की ओर से लापरवाही की जाती है तो इसकी सूचना बीएसए कार्यालय में देनी होगी। बता दें कि बीते दिनों कुछ विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद शिक्षकों को आगाह किया गया है।