मतदाता सूची पुनरीक्षण में युवाओं की अहम भूमिका : मुख्य निर्वाचन अधिकारी
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुरुआत कर दिया है। एक जनवरी 2022 को जिनकी उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी उन्हें मतदाता बनाने के लिए अभियान में विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान सात, 13, 21 और 27 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा। सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने के लिए विशेष कैंप लगेंगे।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित मतदाता सूची का प्रदेश स्तरीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मतदाताओं के नाम जोड़ने व काटने के लिए अभियान चलाया जाएगा। युवा ऑनलाइन माध्यम से या फिर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति का आह्वान आवश्यक है युवा ही आज ऐसी शक्ति है, जो देश के हित में चलने वाले किसी भी अभियान को सफल बना सकते हैं।I निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण प्रक्रिया को समझने की जरूरत है ताकि नामावलियों में नाम जोड़ने और किसी प्रकार के संशोधन को आसानी से किया जा सके। उन्होंने फॉर्म छह व फॉर्म आठ के बारे में बताते हुए कहा कि मतदाता ऑनलाइन और मोबाइलएप के द्वारा भी पंजीकरण और पुनरीक्षण करवा सकते हैं।
अपने अध्यक्षीय भाषण में लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा तभी सार्थक हो पाएगी जब हम सभी मतदान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। एक-एक स्वयंसेवक पांच-पांच लोगों को मतदान के बारे में जागरूक करेगा तो अधिक से अधिक जन सामान्य के बीच मतदान की महत्ता को पहुंचा पाएंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 से जानकारी ले सकते हैं।