लखनऊ: सड़क हादसे में दो बाउंसरों की मौत
लखनऊ। गोसाइगंज थाना क्षेत्र में रामकथा के आयोजन में ड्यूटी करने वाले दो बाउंसरों को मेटाडोर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत गयी। मरने वालें में गणेश मिश्रा (50) और चन्द्रकांत शुक्ला (40) दोनो अपने काम से वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि एलडीए कानपुर रोड योजना के पास वरगांव निवासी गणेश मिश्रा आलमबाग, आनंद नगर निवासी चन्द्रकांत शुक्ला के साथ डयूटी के लिये रविवार को गये थे।
दोनों को गोसाईगंज में स्थित शिशु मंदिर स्कूल के परिसर में राम कथा के आयोजन में बाउंसर की डयूटी करनी थी। डयूटी कर दोनों लोग रात 11 बजे बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में गुमटी नम्बर पांच के पास तेज रफ्तार मेटाडोर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। चन्द्रकांत शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गणेश मिश्र गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। गणेश को पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेन्टर ले जाया गया पर वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।