सीतापुर: अयोध्या के शेरा ने जम्मू के जावेद को दी पटकनी
सीतापुर। कस्बे के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय दंगल का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव ने फीता काटकर किया। इस दौरान दूरदराज से आये पहलवानो के बीच कुश्ती के आठ मुकाबले हुये। शनिवार को फाइनल दंगल होगा। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा भी मौजूद रहेंगी उनके द्वारा फाइनल जितने वाले पहलवान को पुरष्कृत किया जायेगा।
दंगल का पहला मुकाबला आज झांसी से आये गोलू पहलवान व दिल्ली से आये बॉबी पहलवान के बीच हुआ, जो कि बराबरी पर छूटा। दूसरा मुकाबला ग्वालियर से आये रवि पहलवान व मेरठ के राममोहन के बीच हुआ। जिसमें मेरठ के पहलवान ने ग्वालियर के पहलवान को चारों खाने चित कर दिया। तीसरा मुकाबला राजस्थान से आये अमर व फरीदाबाद से आये छैल सिंह के बीच हुआ। जिसमें राजस्थान का पहलवान विजयी रहा। चौथा मुकाबला कुरुक्षेत्र के अनिल व रुड़की से आये रोहित के बीच हुआ।
जिसमें कुरुक्षेत्र के पहलवान की जीत हुई। पांचवा मुकाबला झांसी के शिवकुमार व ग्वालियर के लोकेंद्र के बीच हुआ। जिसमें झांसी के पहलवान विजयी रहे। छठा मुकाबला अयोध्या के शेरा व जम्मू के जावेद के बीच हुआ। जिसमें अयोध्या के शेरा ने जम्मू के जावेद को धूल चटा कर जीत हासिल की। सातवां मुकाबला मथुरा के कल्लू व राजस्थान के अमर के बीच हुआ। जिसमें अमर ने जीत हासिल की। कुश्ती का आठवां मुकाबला मथुरा से आये अनिल व जम्मू के जावेद के बीच हुआ जिसमें भी जावेद को हार का सामना करना पड़ा। कुश्ती प्रतियोगिता में काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।