पीएम मोदी को महोबा व झांसी में करेंगे 6250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी माहौल में प्रवेश कर चुके उत्तर प्रदेश का शुक्रवार को दौरा करेंगे तथा बुंदेलखंड क्षेत्र में 6250 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी एक दिन के इस कार्यक्रम में महोबा जिले में जल की कमी की समस्या को दूर करने और किसानों को आवश्यक राहत देने के लिए कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन तथा झांसी में 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखेंगे और ‘अटल एकता पार्क’ का उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री मोदी शुक्रवार को 2:45 बजे महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3250 करोड़ रुपये से भी अधिक है और इनके पूरा हो जाने से महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में लगभग 65000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में पीने योग्य पेयजल भी उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री शाम 5:15 बजे झांसी के गरौठा में तीन हजार करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से स्थापित की जा रही 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा र्सार बिजली पार्क की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी झांसी में ही ‘अटल एकता पार्क’ का भी उद्घाटन करेंगे।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर यह पार्क 11 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बनाया गया है और यह लगभग 40,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें एक पुस्तकालय स्थापित किया गया है और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगायी गयी है जिसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है।
श्री मोदी ने मंगलवार को सुल्तानपुर में रिकार्ड समय में विकसित किए गए 341 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था और जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने वहां नव निर्मित राजमार्ग के एक खंड को लड़ाकू विमानों के लिए हवाई पट्टी के लिए इस्तेमाल किए जाने के भारतीय वायुसेना के करतब को भी देखा।