स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले लखनऊ की पश्चिमी विधानसभा राजाजीपुरम की कार्यकारिणी का हुआ गठन !
लखनऊ। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश, लखनऊ की पश्चिमी विधानसभा राजाजीपुरम,कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड से प्रदेश संगठन सचिव शैल सचान,मंडल अध्यक्ष सुमन शुक्ला एवं निशा श्रीवास्तव के माध्यम से पश्चिमी विधानसभा की कार्यकारिणी का गणन किया गया । कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने कार्यकारिणी की महिलाओं को माल्यार्पण करके सदस्यता ग्रहण करवाई गई। संस्था के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं प्रवक्ता वि.बी. पांडे ने समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों को कार्यभार सौंपते हुए कहा कि संस्था लगातार 4 वर्षों से महिलाओं के स्वालंबन हेतु कार्य कर रही है जिसकी हमारे देश में अत्यधिक आवश्यकता भी है। इसी श्रृंखला में संस्था के माध्यम से आगामी महिला दिवस के उपलक्ष पर समाज की तमाम महिलाओं एवं बेटियों के स्वास्थ्य उत्थान हेतु… स्वास्थ्य कार्ड का उद्घाटन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें अकस्मात शारीरिक समस्याएं होने पर महिलाओं को अज्ञानता वश इधर-उधर भटकना न पड़े एवं एक छत के नीचे उचित मूल्य में अपने संसाधनों के माध्यम से वे अपना स्वयं का समुचित इलाज करवा सकें। इसी मुहिम का जन जन तक लाभ पहुंचाने हेतु संस्था लगातार कार्य करती जा रही है कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं से संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने महिलाओं के स्वालंबन पर विशेष कार्य करने के लिए बल दिया साथ ही साथ अतिशीघ्र सभी महिलाओं को आश्वासन भी दिया कि संस्था के माध्यम से समाज के निचले तबके की महिलाओं के लिए कुछ ऐसी योजनाओं का संचालन किया जाएगा जिसका ग्राउंड लेवल पर महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम में शैल सचान के माध्यम से सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाएं जिनमें नलिनी सहाय, पदमा मोहन, सुमन शुक्ला, सुमन श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव,मालती देवी, शालू चौहान, शिखा मिश्रा, ज्योति दीक्षित एवं कुसुम सिंह रही।