सुल्तानपुर :विवादित भूमि पर दबंगों का कब्जा रोकने पर महिला को पीटा

सुल्तानपुर जनपद के तेजतर्रार और ईमानदार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा लाख नसीहत और दिशानिर्देश अपने अधीनस्थों को दे दे लेकिन यह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर का है ।


इसी गांव की अनीता पत्नी राजमणि उम्र 50 वर्ष विगत 30 जुलाई को पूजा करने के लिए फूल तोड़ने जा रही थी कि देखा कि विवादित भूमि जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है उस पर विपक्षी विनोद कुमार पुत्र मुन्ना उसी आबादी की भूमि पर पेड़ लगा रहे हैं जब अनीता ने विनोद को रोका की विवादित जमीन का मुकदमा जब चल रहा है तो उस पर क्यों बृक्ष लगा रहे हो तो तत्काल विनोद ने अनीता की पिटाई करना शुरू कर दिया इससे भी न मन भरा तो दबंग विनोद ने लाठी से महिला को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की चीख पुकार पर उसके जेठ का पुत्र अमित पुत्र लक्ष्मीकांत जब आया तो अतिंद्र पुत्र राधेश्याम अतुल पुत्र राधेश्याम शिवम पुत्र विनोद ने लाठी-डंडों से अमित की पिटाई करने लगे अमित जब अपनी जान बचाकर घर में भागा तो दबंगों ने अमित और उसकी मां को घर में घुसकर पीटकर लहूलुहान कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर गांव वाले जब तक आते तब तक दबंग फरार हो गए।


 गंभीर रूप से घायल अमित और अनीता को परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में भर्ती कराया गंभीर हालत में दोनों का इलाज करके जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
 यह घटना 30 जुलाई 2020 की है लेकिन अभी तक सुल्तानपुर जनपद की कादीपुर कोतवाली पुलिस महिला और उसके पुत्र पर हमला करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि दबंगों से हल्का सिपाही और हल्का सब इंस्पेक्टर की मिलीभगत है जिससे अभी तक दबंगों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।

 जबकि घटना के 12 दिन भी चुके हैं। पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा की चौखट पर आज पहुंची और पत्रकारों को बताया कि एसपी साहब को अपनी फरियाद सुना कर दबंगों पर कार्रवाई करने और संबंधित पुलिस कर्मियों की दबंगों से मिलीभगत की जांच करवाने  की मांग करेगी। देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक से महिला को कब न्याय मिलता है  

Related Articles

Back to top button