साहिबाबाद पुलिस का सराहनीय कार्य एक भटके हुए बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया

गाजियाबाद। लायक हुसैन (एक संदेश ब्यूरो) अक्सर हम सबको यह बातें सुनने को मिलती रहती हैं कि पुलिस अपना काम ठीक से करे तो ऐसा न हो वैसा न हो लेकिन मैं सभी से इस बात पर यही कहना चाहूंगा कि कभी हम सबने पुलिस की ड्यू।टी में कितनी भयंकर परेशानियां होती हैं क्या उन परिस्थितियों से वाकिफ हुए हैं नहीं हुए, अब इस बात को समझने की कोशिश की हो तो जानें, अमूमन लोग यही कहेंगे कि पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही। दरअसल सच्चाई से हम सब वाकिफ ही नहीं हैं चूंकि वास्तविकता तो यह है कि पुलिस पर बहुत ज्यादा प्रेशर भी होता है चूंकि पुलिस की ड्यूटी एक तरह से जान जोखिम में डालने वाली ड्यूटी होती है और वहीं एक बात यह भी है कि जब पुलिस अच्छे कार्यों को करे तो तारीफ भी तो हमें ही करना चाहिए, बुराई करना आसान है परन्तु सत्य को सत्य कहने में क्या हर्ज़ है, हमें जरूर कहना चाहिए कि फलां काम पुलिस ने अच्छा किया। लेकिन अक्सर ऐसा न होकर ठीक इसका उलट होता है। आज की ताजा दास्तान यह है कि एक बच्चा सुबह अपने माता-पिता से बिछड़ गया था और इसमें जो अथक प्रयास पुलिस ने किया है वह बेहद सराहनीय है किसी तरह से पूछताछ कर पुलिस ने उस बच्चे को उसके माँ बाप के पास पहुंचाया, कहते हैं कि सच तो आखिर सच ही रहेगा, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि सच्चाई की तह तक जाओ और पुलिस पर उंगली उठाने से पहले एक बार यह सोचो कि सही और गलत का आंकलन कैसे किया जाए। आज खोए हुए बच्चे मुन्ना पुत्र मुकेश कुमार निवासी करहेड़ा थाना साहिबाबाद उम्र करीब 5 वर्ष को उसके माता पिता की जानकारी एवं तलाश कर अथक प्रयासों के उपरांत उसके माता श्रीमती अंजलि एवं पिता श्री मुकेश कुमार की सुपुर्दगी में दिया गया परिवारी जनों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं परिवार में बच्चा मिलने पर खुशी की लहर दौड़ी।

Related Articles

Back to top button