सुल्तानपुर : 2 दिन बाद जिलाधिकारी नगर की दुकानों को खोलने का देंगी आदेश
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश कल्याण बोर्ड समिति के सदस्य हिमांशु मालवीय जिलाधिकारी से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी से कहा कि व्यापारियों एवं उनके परिवार का हिट देखते हुए जल्द से जल्द दुकानें खोल हवाई जाएं नहीं तो व्यापारी भुखमरी की कगार पर जाने को मजबूर होंगे मंगलवार को दिन में जिलाधिकारी के आवास पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड समिति के सदस्य हिमांशु मालवीय व्यापारियों की समस्याओं और नगर की दुकानों को खोलने के लिए मांग पत्र सौंपा।
हिमांशु मालवीय ने डी एम को अवगत कराया कि व्यापारी वर्ग अब भुखमरी के कगार पर है अतः बाजारों का खुला अति आवश्यक है, साथ ही यह बताया कि अधिकांश व्यापारी दैनिक कमाई से अपने व अपने परिवार का आजीविका चलाते हैं और वह इतने लंबे समय के लॉकडाउन से टूट चुके हैं।जिलाधिकारी श्री इंदुमती ने हिमांशु मालवीय को आश्वासन देते हुए कहा कि 1 या 2 दिन में प्रशासनिक तैयारी के साथ बाजारों को खोलने का आदेश जारी कर दिया जाएगा, परंतु प्रत्येक व्यापारी को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा ऐसा ना होने पर उस व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम पुनः लॉकडाउन कर सकते है। इस पर हिमांशु ने उनकी बात का समर्थन किया और सभी व्यापारियों को नियम का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जन्माष्टमी, 15 अगस्त व मोहर्रम को जनपद में शांति रूप से मनाये जाने के लिये समन्वय स्थापित कर सहयोग की भावना से उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी का सहयोग लेते हुए जन्माष्टमी, 15 अगस्त ‘‘स्वतंत्रता दिवस‘‘ व मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिये आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुपालन में सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखते हुए त्यौहार मनाये जायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगायें और भीड़ को एकत्रित न होने दें। उन्होंने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखी जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।