अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ का नया ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है।
अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय देवगन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। उन्होंने ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “रक्षक या अपराधी? अप्रत्याशित के लिए खुद को संभालो। दो दिग्गजों की भिड़त शुरू हो गई है। #रनवे34ट्रेलर 2 आपको पकड़ लेगा।”
गौरतलब है कि फिल्म ‘रनवे 34’ में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय एक कॉमर्शियल पायलट के रोल में हैं और वह 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच फ्लाइट के पैसेंजर्स की जान बचा रहे होते हैं। रकुल प्रीत सिंह एक महिला पायलट के रोल में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन एक सीनियर ऑफिसर के रोल में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button