सुल्तानपुर :जनपद में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण व स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में विविध कार्यक्रम हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित
सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड की कान्टैक्ट टै्रसिंग, सर्विलान्स सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिये जायें तथा सुपरवाइजर नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड में कान्टैक्ट ट्रैसिंग के लिये 05-05 टीमें लगायी गयी हैं, जो नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगी। उन्होंने सर्विलान्स टीम द्वारा जॉच कराये जाने तथा होम आइसोलेशन निगरानी किये जाने के साथ-साथ मृत्यु आडिट के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजेशन तथा साफ-सफाई पर नियमित रूप से लोगों को ध्यान दिये जाने हेतु जागरूक करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उक्त पी0सी0वी0 वैक्सीन के शुभारम्भ में मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 ए0एन0 राय, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदैयॉ डॉ0 अनुराग पाण्डेय, डब्ल्यूएचओ सीएमओ डॉ वरूण, डीपीएम एनएचएम संतोष कुमार, बीसीसीएम संदीप तिवारी, एएनएम, आशा सहित ऑगनबाड़ी आदि उपस्थित रहे*स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 होने के कारण शासन के निर्देशानुसार समस्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे- सी इन्दुमती ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से सम्बन्धित बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) होने के कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के पावन पर्व पर जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रत्येक तहसील/विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत पर भारत की स्वाधीनता की 74 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता संग्राम के स्मरण में महापुरूषों की मूर्तियों एवं शिलालेखों की सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) होने के कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रातः 6.30 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में बालक/बालिकाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी, 07.30 बजे नगर में स्थित महान विभूतियों की मूर्तियों पर मार्ल्यापण, प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 07.45 बजे जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्थापित शिलापटों की सफाई व खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा मार्ल्यापण किया जायेगा। उन्हांने बताया कि प्रातः 08.00 बजे समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान, प्रातः 08.30 बजे पंत स्टेडियम में बालक दौड़ 800 मीटर व बालिका दौड़ 400 मीटर प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण, प्रातः 08.45 बजे कलेक्ट्रेट तथा अन्य संस्थाओं में वृक्षारोपण कायक्रम आयोजित किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि प्रातः 10.00 बजे जिला कारागार में फल वितरण एवं वृक्षारोपण अपराध निरोधक समिति द्वारा किया जायेगा, प्रातः 10.30 बजे सुलतानपुर क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मजरूह सुलतानपुरी उद्यान की साज-सज्जा, सफाई एवं वृक्षारोपण होगा। इसी प्रकार पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण सहित जनपद के सभी नगर पंचायतों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फल वितरण कराया जायेगा। दोपहर 12.00 बजे वीर नारियों का सम्मान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के तत्वाधान में तथा अपरान्ह 04.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जायेगा।