ऊंचाहार :एनटीपीसी द्वारा बाल पुष्टहार के लिए प्रोटीन पाउडर का किया गया वितरण

(रायबरेली ) एनटीपीसी   ने  एक अभिनव प्रयोग करते हुए  बाल कुपोषण के निदान हेतु मुख्य महाप्रबंधक भोलानाथ मिश्रा के द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी, ऊंचाहार को 2000 प्रोटीन पाउडर के पैकेट सौंपे | उक्त प्रोटीन पाउडर का वितरण परियोजना प्रभावित गावों के आंगनवाड़ी केन्द्रों के द्वारा किया जाएगा |
इस अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री भोलानाथ ने कहा कि एनटीपीसी, ऊंचाहार अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग हैं और इसी उद्देश्य के अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पुष्टाहार वितरण  आदि गतिविधियों का संचालन किया जाता  है | कोरोना की बीमारी के मद्देनजर कैंप लगाकर कोई भी वितरण न करके आंगनवाड़ी स्तर पर बाल विकास परियोजना के माध्यम से प्रोटीन पाउडर का वितरण किया जाएगा  |श्री भोलानाथ ने कहा – एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना प्रभावित सभी लोगों की  जरूरतों और अपेक्षाएँ का ख्याल रख रही है l   सभी बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रोटीन पाउडर का मिलने से निश्चित रूप से एनटीपीसी के प्रति समाज में विश्वसनीयता बढ़ेगी l  हमारा विश्वास है कि सम्मिलित प्रयासों से हम कुपोषण को मात देने में सफल होंगे l      

  बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री सत्यजीत सिंह ने प्रोटीन पाउडर उपलब्ध करने हेतु एनटीपीसी की सराहना की | कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक श्री भोलानाथ, अपर महाप्रबंधक श्री चन्द्रशेखर बुरलावर, उप महा प्रबन्धक (मानव संसाधन )  श्री अजय सिंह , सीएमओ एन एम सिंह , डॉ संगीता शर्मा, डॉ ए के चौधरी , , वरि प्रबन्धक ए एन सिंह , , एसोसिएसन के प्रतिनिधि श्री ए के राय उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button