भाकियू ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

हमीरपुर। भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय महासचिव (बुंदेलखण्ड कानपुर क्षेत्र) भगवानदास दीक्षित, पवन शिवहरे, रामकिशुन, ओमप्रकाश पाठक, मोतीलाल, शंकर जयकिशन दीक्षित, भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, विजय किशोर, जयनारायण तिवारी, रामपाल कुशवाहा सहित आदि किसानो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि बेमौसम वर्षा से बरबाद हुयी फसले धान, उर्द, तिल, मूंग आदि फसलो के नुकसान का मुआवजा शीघ्र दिया जाये तथा बीमा राशि किसानो के खातो में पहुंचायी जाये, शासन द्वारा तारवाड़ी में कटीले व नुकीले तार की रोक तत्काल प्रभाव से हटाया जाये, ताकि किसान अन्ना जानवरो से खेत में तारवाडी कर फसल की सुरक्षा कर सके, लम्पी वायरस से गौवंश का बचाव किया जाये, इससे संक्रमित गोवंश को गांव गांव चिन्हित कर शीघ्र उपचार कराया जाये, शासन द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में बैठाकर बाजार हाट खेत खलिहान में काम करने हेतु मजदूर व किसानो को बैठाने पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये तथा किसी भी प्रकार का जुर्माना वसूल कर किसानो को बेवजह परेशान न किया जाने सहित

Related Articles

Back to top button