CM बनने के बाद पहली बार दिल्ली जाएंगे सुखविंदर सिंह, PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना

शिमला: हिमाचल के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान जहां उनकी हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला सहित अन्य नेताओं से कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत होगी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी से भी उनकी मुलाकात हो सकती है.(CM Sukhvinder visit to Delhi today)
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे सीएम: जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दोपहर बाद 3 बजे शिमला से दिल्ली रवाना होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के सभी विधायक अलवर में भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होने के लिए जाएंगे. इसलिए कैबिनेट का विस्तार 2-3 बाद ही होना संभव होगा.(Sukhvinder Singh will participate in Bharat Jodo Yatra)
सीएम के पास यह विभाग: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त, गृह और योजना विभाग रहेगा. इसके अलावा सामान्य प्रशासन और कार्मिक विभाग को भी सीएम सुखविंदर सिंह देखेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास जल शक्ति , परिवहन विभाग के अलावा कला संस्कृति व भाषा विभाग का भी जिम्मा रहेगा.(Finance department will remain with CM Sukhvinder)
फिलहाल ये मंत्री की दौड़ में: फिलहाल शिमला जिला से रोहित ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह, कुलदीप राठौर, कांगड़ा से सुधीर शर्मा, चंद्र कुमार, चंबा से कुलदीप पठानिया, सोलन से धनीराम शांडिल, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, सिरमौर से हर्वबर्धन चौहान, घुमारवी से राजेश धर्माणी, हमीरपुर से राजेंद्र राणा, संजय रत्न इत्यादि में अधिकतम 9 मंत्रियों का चयन किया जाना है.
सिंह, PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की संभावना

Related Articles

Back to top button