एयरटेल के वाइस चेयरमैन ने सीएम योगी से की मुलाकात, हुई बातचीत

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर एयरटेल के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री और राकेश भारती मित्तल के बीच उत्तर प्रदेश में फरवरी महीने में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) को लेकर विस्तार से बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने एयरटेल से उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए और बेहतर कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि वह भी उत्तर प्रदेश में और अधिक निवेश प्रस्ताव लाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने एयरटेल के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (One Distic One Product) से जुड़े हुए कुछ स्मृति चिन्ह भेंट किए. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का आयोजन किया गया है, इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी विदेश दौरे पर हैं. विदेश से तमाम निवेश प्रस्तावों को उत्तर प्रदेश लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में एयरटेल कंपनी की तरफ से भी यूपी में निवेश को लेकर चर्चा के दृष्टिगत गुरुवार को मुलाकात हुई है, इसमें तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

Related Articles

Back to top button