श्रीरामपुर में एक करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट समेत दो गिरफ्तार

कोकराझार (असम)। असम-पश्चिम बंगाल सीमा के श्रीरामपुर में शिमलटापू पुलिस ने आज तड़के कोकराझार जिला के श्रीरामपुर नाका पुलिस चौकी पर अभियान चलाकर एक ट्रक (यूपी-78एचएन-3435) को जब्त किया। ट्रक से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त किया गया। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज (मंगलवार) बताया है कि एक ट्रक से 40 कार्टून विदेशी सिगरेट बरामद किया गया। जिसके चलते ट्रक को जब्त कर ट्रक के चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किये गये ट्रक चालक की पहचान अभिषेक कुमार और सह चालक की शिनाख्त छोटू कुमार काश्यप के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि शिमलटापू पुलिस श्रीरामपुर में तलाशी नाका के दौरान ट्रक को रोका कर जब तलाशी ली तो ट्र में बांस के बीच छिपाकर रखे विदेशी सिगरेट के 40 बड़े कार्टून बरामद किया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये आंका गया है। जब्त विदेशी सिगरेट को असम के जरिए बाहरी राज्य में ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकता दर्ज कर गिरफ्तार चालक और सह चालक से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button