दिल्ली पुलिस ने चक्का जाम के बीच हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में की छापेमारी

नई दिल्ली। नए कृषि कानून के विरोध में जारी किसान आंदोलन दिन प्रतिदन तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को किसान संगठनों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया था, जिसका मिलाजुला असर देखेने को मिला है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हुड़दंग और लालकिले पर झंडा फहराने के मामले में जांच पड़ताल तेज कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में चल रहे किसानों के चक्का जाम के बीच दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी की।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की यह छापेमारी ऐसे वक्त हुई है जब गणतंत्र दिवस के दिन लालकिले पर हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लालकिले पर पहुंचे प्रदर्शनकारी गेट तोड़ने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उपद्रवी मारने-पीटने की बात कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सेल इस पूरे घटना क्रम की जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच को नेशनल फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के माध्यम से कुछ तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि किस तरह नकाबपोश लोगों ने हमला किया था।

तस्वीरों में नकाबपोश हमलावर पुलिस पर हमला करने की तैयारी करते दिख रहे हैं। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कई नकाबपोश उपद्रवी पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए दिखे। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इन सबकी तलाश में है। बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में अपनी मांगों के समर्थन में ट्रैक्टर परेड निकाला था जिसमें बवाल हो गया था। ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों का एक गुट लालकिले पर पहुंच गया और वहां अपना झंडा फहरा दिया जहां 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।

Related Articles

Back to top button