Trending

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होगा पूर्वी यूपी का विकास, युवाओं को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री योगी

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के गाजीपुर जिले के धरवारकल में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल के विकास में रुकावट बनने वाले माफियाओं के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा दो साल पहले जिस जगह खेत-खलिहान था, अब वह सिक्स लेन यानी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आकार ले चुका है। यह गाजीपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। सिक्स लेन बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास में काफी तेजी आएगी।

दीपावली तक शुरू हो जाएंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे- इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा अप्रैल माह तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात संचालित हो जाएगा। कोरोना काल के चलते पांच माह निर्माण के कार्य में देरी हुई है। दीपावली तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाता, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं शुरू हो सका। चार वर्षों की कड़ी तपस्या के बीच अप्रैल में प्रधानमंत्री द्वारा इस एक्सप्रेस-वे को जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सुबह से ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के लिए निकला हूं। जनपद दर जनपद इसका निरीक्षण करूंगा।

रोजगार की अपार संभावनाएं- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने से रोजगार की अपार संभावनाएं विकसित होंगी। अब बेरोजगार युवाओं को देश के कोने-कोने में रोजगार के लिए नहीं जाना होगा। अब न केवल उन्हें रोजगार मिलेगा, बल्कि देश के अन्य जगहों से लोग यहां रोजगार के लिए आएंगे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में और उत्तर प्रदेश में विकास व रोजगार को आगे बढ़ाने का कार्य चल रहा है। विकास के इस श्रृंखला में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बड़ी भूमिका निभाएगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास इसी के माध्यम से होगा। पूरे प्रदेश में उद्योग से लोगों को जोड़ने का भी कार्य चल रहा है।

युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इस दिशा में पहल जारी है। इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को तैयार करने में यहां के लोगों का, कार्यदायी संस्था से जुड़े अधिकारियों का तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिला है और हम सबके सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं। सीएम के आगमन पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम। चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस। डेढ़ किलोमीटर पहले ही रोक दिए गए वाहन। कई मार्गों पर घंटों आवागमन रुका रहा। सीएम का हेलीकॉप्टर रवाना होने के बाद अधिकारियों ने ली राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button