Ganeshotsav 2023-मनौती के राजा का गणेशोत्सव का आठवां दिन,बप्पा को आज लगेगा 108 किलो का महा मोदक का भोग

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे गणेशोत्सव के आठवें दिन मंगलवार को भगवान गणपति के दरबार में भजनों की गंगा बही। कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा के निर्देशन व संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की स्तुति ‘जय गणपति वन्दन गणनायक’ से करने के बाद कृष्ण लीला नृत्य नाटिका का मनोहारी मंचन किया गया।

 Ganeshotsav 2023-श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे गणेशोत्सव के आठवें दिन मंगलवार को भगवान गणपति के दरबार में भजनों की गंगा बही। कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा के निर्देशन व संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की स्तुति ‘जय गणपति वन्दन गणनायक’ से करने के बाद कृष्ण लीला नृत्य नाटिका का मनोहारी मंचन किया गया। उसके बाद गणेश के फैन नृत्य नाटिका तथा श्याम की पोशाक नृत्य नाटिका का मंचन प्रभावशाली रहा। अगले क्रम में संजय शर्मा ने एक  भजन मैं फैन हूं गजानन का…, सुनाया तो गजानन के जयकारों से पंडाल गूंजने लगा। उसके बाद सजने का शौकीन बाबा का जब भजन सुनाया तो कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, पार्षद रंजीत सिंह, देशराज अग्रवाल, जयकरण सिंह, संजय सिंह गांधी, शरद अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अखिलेश बंसल, अजय अग्रवाल, अतुल बंसल, नीलेश अग्रवाल टाटा, रामशंकर वर्मा, नरेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल आदि लोग झूमने लगे और बप्पा की जय जयकार करने लगे।

 उसके बाद संजय ने बप्पा पर एक भजन ”देवा हो देवा गणपति देवा, तुम से बढकर कौन.., सुनाया। 

कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि कल 27 सितम्बर को महाभिषेक पूजा मध्यान्ह 12 बजे तथा रात 8 बजे तथा कमेटी द्वारा 108 किलों का महामोदक का गजानन को भोग लगेगा। 

उन्होंने बताया कि पण्डाल के बाहर महोत्सव का रुप दिया गया है। महिला एवं बच्चों के लिए विशेष प्रकार के झूले लगाए गए हैं। जिसका लोग आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा फूड जोन, किड्स जैन, गेम जैन, शापिंग जैन, लाइव प्रोग्राम नृत्य नाटिका एवं भजन, सिंगर सेलेब्रिटी मुख्य आकर्षण है।

Related Articles

Back to top button