Trending

तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, महिला समेत 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

चेन्नई। तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्तिथि एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने की वजह से एक महिला समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन पटाखा फैक्ट्री के अंदर लगातार विस्फोट हो रहा है। इस घटना प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा है- ”तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर ये भी जानकारी दी कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रूपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रूपए दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में लिखा ”तमिलनाडु के विरुधुनगर में आग लगने की घटना में जान गवाने वालों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपए की मदद देने के लिए मंजूरी दे दी गई है। जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 50-50 हजार रूपए की मदद दी जाएगी।” वहीं इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुःख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से पीड़ितों की मदद करने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button