Trending

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- सपा विधायकों के साथ बदसलूकी…

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों पर हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता की आवाज बुलंद करने के लिए ट्रैक्टर से विधान भवन जा रहे पार्टी विधायकों के साथ बदसलूकी की घटना लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या के समान है।

श्री यादव ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि पार्टी विधायक आनन्द भदौरिया, उदयवीर सिंह, डाॅ संग्राम सिंह और राजेश यादव राजू के साथ आज मुख्यमंत्री के इशारे पर किया गया दुव्र्यवहार लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या है। यह सपा विधायकों के प्रति भाजपा की विद्वेषपूर्ण नीति-रीति की भी परिचायक है। विधायकों को अपमानित करने के अलावा ट्रैक्टर जब्त कर लिये गए। उनके ड्राइवरों की बुरी तरह पिटाई की गई है। सत्ता के हर अन्याय और अत्याचार का उत्तर जनता अवश्य मांगेगी।

आज से शुरू हुआ बजट सत्र– राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही यूपी का बजट सत्र शुरू हो गया है. बजट सत्र 10 मार्च तक चलेगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 22 फरवरी को बजट पेश करेंगे। मौजूदा सरकार का ये अंतिम पूर्ण बजट होगा।

Related Articles

Back to top button