टॉम हॉलैंड को पीएम मोदी की आलोचना करना पड़ा भारी, उठी स्पाइडर मैन बैन करने की मांग
नई दिल्ली। मार्वल फिल्मों में स्पाइडर मैन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना उस वक्त भारी पड़ा गया जब वे ट्रोल गैंग के निशाने पर आ गए। दरसअल टॉम ने गुजरात के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “मैं मोदी की नम्रता का प्रशंसक हूं जो उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को अपना नाम देकर दिखाई है। लेकिन लीडर्स का ऐसा करना हमेशा उनके देशों के लिए अच्छा नहीं होता।”
इससे पहले कि आप ये सोचें कि फिल्म स्पाइडर मैन के एक्टर ने इस मामले पर अपना ओपिनियन दिया क्यों? हम आपको बता दें कि टॉम हॉलैंड जिन्होंने मोदी स्टेडियम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है वो हॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि क्लासिकल और मीडिएवल हिस्ट्री को लेकर एक बेस्ट सेलिंग ऑथर है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया इसलिए भी दी क्योंकि वह खुद एक क्रिकेटर हैं और क्रिकेट के बड़े फैन भी हैं।
फैन्स कई बार टॉम के नाम को लेकर कनफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि वो हॉलीवुड स्टार के हमनाम हैं। जैसा कि आमतौर पर होता है कि किसी भी विदेशी को भारतीय मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देने पर बॉयकॉट कर दिया जाता है, उसी तरह टॉम के साथ भी यही हुआ। हालांकि ट्रोल्स के कनफ्यूज होने हुआ ये कि लेखक टॉम की जगह हॉलीवुड स्टार ट्रोल हो गए।
ट्रोल हुआ स्पाइडर मैन- सोशल मीडिया पर हैशटैग #BycottSpiderman ट्रेंड करने लगा और इस तरह के ढेरों ट्वीट लोगों ने कर दिए जिनमें से कुछ को हम यहां आपके लिए दिखा रहे हैं। हालांकि कुछ समझदार यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ये ट्वीट भी किया कि ये टॉम वो टॉम नहीं हैं जिन्होंने ट्वीट किया है बल्कि ये एक लेखक हैं. हालांकि बावजूद इसके सोशल मीडिया पर लंबे वक्त तक टॉम ट्रोल होते रहे।