Trending

अधीर रंजन पर भड़के आंनद शर्मा, कहा-‘मैंने संगठन के हित में बात कही’

नई दिल्ली। पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं का अपसी लड़ाई एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दूसरे पर पर जुबानी जंग तेज कर दी है। ऐसे में एक बार फिर आनंद शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी पर पटलवार करते हुए कहा कि मैंने जो कुछ कहूंगा वह सब संगठन के भले के लिए ही होगा।

बगावत को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि बगावत… किसके खिलाफ? सोनिया गांधी के नेतृत्व में हम सब विश्वास करते हैं उनकी प्रशंसा भी करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज तक एक शब्द नेतृत्व के ख़िलाफ़ नहीं किया हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक संवाद में सभ्यता को महत्व देता हूं।

इससे पहले कांग्रेस और फुरफुरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी के बीच गठबंधन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने इस गठबंधन को पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ बताया था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इसपर आपत्ति दर्ज कराई थी। अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा था कि आनंद शर्मा पर भाजपा को खुश करने वाले बयान दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button