कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद महाराष्ट्र में हेल्थ वर्कर की मौत
मुंबई। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरु हो गया है। लेकिन एक मामले ने हर किसी को टीका लगवाने से पहले सोचने को मजबूर कर दिया है। दरअसल महाराष्ट्र में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति का मौत होने से हड़कंप मच गया। खबरों के मुताबिक जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह एक हेल्थ वर्कर था और उसने 28 जनवरी को पहला टीका लगाया गया था।
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अभी मौत का असली कारण सामने नहीं आया है। उन्होंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति साफ होने की संभावना जताई है। भिवंडी के रहने वाले सुखदेव किरदत वैक्सीन के दूसरा डोज लेने के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में करीब 15 मिनट तक बेहोश रहे। इसके बाद उन्हें नजदीक स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दो बच्चों के पिता किरदत आंखों के एक डॉक्टर के लिए ड्राइवर के तौर पर काम करते थे।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर खरात ने कहा, उन्होंने एक महीने पहले पहला डोज लिया था और तब कोई परेशानी नहीं थी। डोज के पहले पूरा चेकअप किया गया था। उन्होंने कहा हमने पाया है कि उन्हें कई सालों से ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। उन्हें पंजों में सूजन जैसे लक्षण नजर आ रहे थे, लेकिन यहां उनका बीपी सामान्य था और ऑक्सीजन भी सामान्य ही था। उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि किस वजह से मौत हुई है। इसके लिए पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।