Guptakashi- भारी बारिश से मार्कण्डेय नदी पर बना पुल बहा, श्रद्धालु फंसे

Guptakashi-  मदमहेश्वर मंदिर ट्रैक पर बनतोली गौंडार में बीती देर रात को हुई भारी बारिश के कारण मार्कण्डेय नदी पर बना पैदल पुल बह गया। इससे यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु फंसे हुए हैं।

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस बल सहित जिला प्रशासन की टीमों को मौके पर रवाना किया गया है। जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पूरे रेस्क्यू अभियान की निगरानी कर रहे हैं। यात्रा मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं के रेस्क्यू के लिए नानूचट्टी में स्थानीय लोगों की सहायता से वैकल्पिक हैलीपैड बनकर तैयार हो गया है, ताकि त्वरित रेस्क्यू किया जा सके। यात्रा मार्ग पर फंसे सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अगर मार्ग पर फंसे किसी श्रद्धालु के परिजन उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर- 8958757335, 01364 233727 जारी किए गए हैं।

Guptakashi- also read- Dhruv Rathee in defamation case: दिल्ली की अदालत ने BJP नेता द्वारा दायर मानहानि मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी को किया तलब

Related Articles

Back to top button