Entertainment News: डॉ. विमल राज माथुर की फ़िल्म ‘अभया’ में नज़र आएंगे मोहन जोशी

Entertainment News: हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहन जोशी अब एक लंबे अंतराल के बाद निर्माता डॉ. विमल राज माथुर की अकमिंग फ़िल्म ‘अभया’ में दिखाई देंगे। फ़िल्म के सेकन्ड शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में की जा रही है, जहां मोहन जोशी के सीन फिल्माए गए। मुंबई की दौड़ती भागती ज़िंदगी से दूर पुणे में वह काफी समय से हरियाली और प्रकृति के निकट अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

प्रोड्यूसर रूपेश डी गोहिल ने कहा कि मोहन जोशी फ़िल्म में सेंट्रल कैरेक्टर निभा रहे हैं। फ़िल्म का प्लॉट उनके किरदार के इर्दगिर्द घूमता है। इस किरदार को मोहन जोशी ही निभा सकते थे। हम पुणे में उनके फार्म हाउस में मिलने गए, उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी और इस किरदार के लेयर्स और शेड्स को पसन्द किया। इस फ़िल्म में काम करने को तैयार हुए और शूटिंग के लिए वह विशेष रूप से पुणे से मुंबई आए।

मोहन जोशी ने कहा कि फिल्म अभया का हिस्सा बनकर खुश हूं। इसमें मेरा निगेटिव रोल है, ग्रे शेड है, इसकी कथा दर्शकों को चौंकाएगी। सभी से अपील है कि जब भी रिलीज़ हो, फ़िल्म अभया जरूर देखें।

फ़िल्म के निर्माता डॉ. विमल राज माथुर ने कहा कि हम मोहन जोशी जैसे ऎक्टर के आभारी हैं कि वह हमारी फ़िल्म अभया की टीम से जुड़े। वह बेहद सपोर्टिव अभिनेता हैं, उन्होंने फ़िल्म में शामिल होकर इसे चार चांद लगा दिया है।

Entertainment News: also read- Dehradun: फिजिक्स वाला ने JEE-NEET उम्मीदवारों के लिए 250 करोड़ की स्कॉलरशिप की घोषणा की

क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘अभया’ का निर्माण ग्रेडिएंट इंफोटेनमेंट लिमिटेड और आरडीजी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है। दृश्यम फेम कमलेश सावंत ने कांस्टेबल सावंत का किरदार अदा किया है और योगिता भोसले सावित्री के रूप में नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button