बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, केंद्र सरकार से की ये बड़ी अपील
लखनऊ। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन का दूसरा चरण लगातार जारी है। इस दौरान बहुत से राजनेता भी कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। इसी कड़ी शनिवार बसपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी कोरोना का टीका लगवाया है।
मायावती ने टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज में कोरोना की वैक्सीन लगवाई। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में मायावती ने केंद्र व राज्य सरकारों से गरीबों को मुफ्त टीका लगाने की भी अपील की है।
मायावती ने टीका लगवाने के बाद कहा, “कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन का जो दौर जारी है। उसके तहत ही आज मैंने भी टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया। केन्द्र व राज्य सरकारों से अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करें।”
मायावती ने इसके साथ ही एक और ट्वीट करके लिखा, देश की जनता से भी मेरी यह पुरजोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका सम्बंधी सरकारी दावों आदि से इन्कार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं। वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है। वहीं, अब तक देश में 2.80 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।