Lucknow Delivery Boy Murder :- एक लाख का फ़ोन बना डिलीवरी बॉय का काल, मुख्य आरोपी फरार

Lucknow Delivery Boy Murder :-लखनऊ के चिनहट इलाके में ग्राहक ने एक लाख रुपये का फोन लेने के बाद साथियों संग मिलकर डिलीवरी बॉय की हत्या कर शव इंदिरा नहर में फेंक दिया. कॉल डिटेल और लास्ट लोकेशन के आधार पर हफ्ते भर बाद मामले का खुलासा हुआ है. दो आरोपी पकड़े गए हैं, जबकि मुख्य आरोपी फरार है. डिलीवरी बॉय का शव भी अभी नहर से बरामद नहीं हुआ है.

लखनऊ में एक शख्स ने ऑनलाइन मोबाइल फोन ऑर्डर किया. पेमेंट के लिए कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुना. लेकिन जब डिलीवरी बॉय मोबाइल लेकर उसके घर पहुंचा तो उसने साथियों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल लेकर गायब हो गया. जब डिलीवरी बॉय घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. हफ्ते भर बाद अब पुलिस की जांच में दो हत्यारोपी पकड़े गए हैं.

Lucknow Delivery Boy Murder :-also read- Lucknow- साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्कता जरूरी, आम नागरिकों को फाइनेन्शियल लिटरेसी के प्रति करें जागरूक : मुख्य सचिव

डिलीवरी बॉय का नाम भरत कुमार है. 30 साल का भरत एक ई-कॉमर्स कंपनी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था. बीते दिनों लखनऊ के चिनहट निवासी हिमांशु कनौजिया के नंबर से दो फोन ऑर्डर किए गए थे. एक Google Pixel और दूसरा Vivo का, जिनकी कीमत एक लाख रुपये के करीब थी. भरत 24 सितंबर को मोबाइल डिलीवर करने के लिए चिनहट में हिमांशु के घर के पहुंचा. भरत ने फोन किया तो हिमांशु ने कॉन्फ्रेंस कॉल कर अपने साथी गजानन से उसकी बात कराई. गजानन ने कहा, वह मोबाइल रिसीव कर लेगा. लेकिन मौका पाकर गजानन ने अपने साथी आकाश के साथ मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी….उससे मोबाइल और पैसे भी लूट लिए. फिर शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया.
इस वारदात में गजानन मुख्य आरोपी है, जबकि आकाश और हिमांशु उसके साथी हैं. गजानन अभी भी फरार है, जबकि आकाश और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. गजानन ने दो महीने तक भरत के साथ एक ही कंपनी में काम किया था. भरत के भाई प्रेम कुमार ने कहा कि दोनों में ना तो दोस्ती थी और ना ही कभी कोई विवाद हुआ. गजानन ने कंपनी में करीब ढाई लाख रुपये का हेरफेर किया था. उसके पास से काफी सामान मिला था. इस वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. अभी वह हार्डवेयर की छोटी सी दुकान चलाता है, जबकि आकाश कॉरपोरेट है. मामले में परिवार ने 25 सितंबर को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने भरत के कॉल डिटेल के जरिए गजानन का नंबर ट्रेस किया. गजानन के दोस्त आकाश ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया. हालांकि पुलिस को अभी तक भरत का शव बरामद नहीं हुआ है.SDRF की टीमें इंदिरा नहर में शव की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक ग्राहक ने डिलीवरी बॉय की हत्या इसलिए की, ताकि उसे 1 लाख रुपये कैश ऑन डिलीवरी के तौर पर न देना पड़े.

Related Articles

Back to top button