Trending
मैक्सिको: अपराधियों ने घात लगाकर किया हमला, 13 पुलिस अधिकारियों की मौत
नई दिल्ली। मैक्सिको की राजधानी में अपराधियों के एक समूह ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें 13 अधिकारियों की मौत हो गयी। मैक्सिको के सुरक्षा संबंधी मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक कोटेपेक हरिनास नगरपालिका क्षेत्र के लानो ग्रांडे जिले में गुरुवार को अपराधियों के एक समूह ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें 13 अधिकारियों की मौत हो गयी।
प्रवक्ता के अनुसार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए नेशनल गार्ड, सेना, नौसेना और खुफिया विभाग की टीम ने एक संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य हमले में भी चार अधिकारी मारे गए हैं।