Trending

गृहमंत्री देशमुख पर मुबंई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने लगाया गंभीर आरोप, सामने आई परमवीर और एसीपी पाटिल की चैट

मुंबई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास से बरामद स्कार्पियो में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का नाम आने के बाद इस हाईप्रोफाइल केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस केस ने महाराष्ट्र की राजनीति में भी बवंडर मचा दिया है। दरसअल मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे और राज्यपाल कोश्यारी को एक पत्र लिखा है।

उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि गृहमंत्री देशमुख ने एंटीलिया केस में गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वाजे हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली करने के लिए कहा था। इसके लिए उन्हें मुंबई में पब,रेस्टुरेंट और अन्य जगहों पर उगाही करने का निर्देश दिया गया था। इस पूरे मामले में परमबीर सिंह और सोशल सर्विस ब्रांच के एसीपी संजय पाटिल की व्हाट्सएप चैट लीक हुई है। आइये बताते हैं इस चैट में क्या बात हुई है-

परमबीर सिंह 16 मार्च, 4.59 pm – पाटिल, होम मिनिस्टर और पलांडे ने तुम्हे कितने बार, रेस्टॉरेंट और ऐसे ही एस्टेब्लिशमेंट बताए थे, तुम उनसे फरवरी मे कब मिले थे और कितना expected collection तुम्हे बताया गया था?

परमबीर सिंह 16 मार्च, 05.00 pm- अर्जेंट प्लीज

ACP Patil, 16 मार्च, 5.18 मिनट- 1750 बार और एस्टेब्लिशमेंट, हर एस्टेब्लिशमेंट से 3 लाख रुपये, इसके हिसाब से हर महीने में 50 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन

ACP Patil, 16 मार्च, 5.23 मिनट- पलांडे ने डीसीपी इंफोर्समेंट (राजू भुजबल) के सामने 4 मार्च को बताया था

परमबीर सिंह, 16 मार्च, 5.25 मिनट- और तुम इससे पहले HM से कब मिले थे?

ACP Patil 16 मार्च, 5.26 pm- हुक्का ब्रीफिंग से चार दिन पहले

परमबीर सिंह, 16 मार्च, 5.27 pm-और वज़े HM से कौनसी तारीख को मिला था?

ACP पाटिल, 16 मार्च, 5.33 pm- Sir, वो तारीख मुझे नही पता है।

परमबीर सिंह, 16 मार्च, 7.40 pm- तुमने बताया था कि वो तुम्हारी मीटिंग से कुछ दिन पहले मिला था?

ACP पाटिल, 16 मार्च, 8.33 pm- Yes Sir, लेकिन वो फरवरी महीने के आखिर में हुआ था.

परमबीर सिंह, 19 मार्च, 8.02 pm-पाटिल, मुझे कुछ और इन्फॉर्मेशन चाहिए, क्या वाजे, HM से मिलने के बाद तुमसे मिला था?

ACP पाटिल, 19 मार्च, 8.53 pm-Yes sir, वाझे HM से मीटिंग के बाद मुझसे मिला था.

परमबीर सिंह, 19 मार्च, 9.01 pm- क्या वज़े ने तुम्हे कुछ बताया था कि वो HM से क्यो मिला था?

ACP पाटिल, 19 मार्च, 9.12 pm- Sir, वाझे ने मुझे मीटिंग की वजह बताई थी कि 1750 एस्टेब्लिशमेंट है जिनसे उसे हर महीने 3 लाख रुपये उनके लिए (HM) कलेक्शन करने थे, जो करीब 40 करोड़ से 50 करोड़ होता है.

परमबीर सिंह , 19 मार्च, 9.13 PM- Oh तो यह तो वही बात है जो तुम्हे एच एम ने बोली थी?

एसीपी पाटिल, 19 मार्च 9.15 PM- 4 मार्च को पलांडे ने वही चीज़ कहा

परमबिर सिंह, 19 मार्च, 9.19 PM- Oh yes, तुम पलांडे को 4 मार्च को मिले थे?

एसीपी पाटिल, 19 मार्च 9.17 PM- यस सर मुझे बुलाया गया था।

Related Articles

Back to top button