Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बदली स्कूलों की टाइमिंग

Madhya Pradesh: राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में सर्द हवाएं चलने से सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से अब स्कूलों की टाइमिंग भी बदली जा रही है। भोपाल में कई प्राइवेट स्कूलों ने 30 मिनट तक टाइमिंग बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बताया कि 20 नवंबर के बाद सर्दी का असर और बढ़ेगा। पहाड़ों में जेटस्ट्रीम हवाएं चलने और वेस्टर्न डिस्टबेंस (पश्चिम विक्षोभ) की वजह से पिछले एक सप्ताह से कई शहरों में रात का तापमान लुढ़का है। भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक कम है। वहीं, ग्वालियर-इंदौर में सामान्य के बराबर है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन-चार दिनों में कई शहरों में रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर ज्यादा बढ़ा रहेगा। भोपाल के कोलार, अरेरा कॉलोनी और ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसेफ स्कूल ने अपनी टाइमिंग बढ़ा दी है। जो स्कूल सुबह 7.30 बजे शुरू होते थे, वह सोमवार से सुबह 8 बजे लगना शुरू हो गए हैं।

इधर, पचमढ़ी में रविवार-सोमवार की रात तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल में 13.2 डिग्री, इंदौर में 15.7 डिग्री, ग्वालियर में 16.2 डिग्री, उज्जैन में 15 डिग्री और जबलपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल और जबलपुर में पारा सामान्य से नीचे रहा। इसी तरह छिंदवाड़ा में 12.6 डिग्री, मंडला में 10.2 डिग्री, नौगांव में 12.2 डिग्री, रीवा में 12.6 डिग्री, उमरिया में 11.6 डिग्री और बालाघाट में 11.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Madhya Pradesh: also read- Mumbai: लव जिहाद को फालतू विषय कहने वालों को वोट देने से पहले हिंदू समाज विचार करें: बारोट

भोपाल के अलावा जबलपुर और उज्जैन में भी रात का पारा सामान्य से कम है। ग्वालियर और उज्जैन में पारा 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। शनिवार-रविवार की रात प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। पचमढ़ी में पारा 8.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह यह अमरकंटक में 10.5 डिग्री, मंडला में 10.8 डिग्री, शहडोल में 11.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बालाघाट, नौगांव, उमरिया, बैतूल, छिंदवाड़ा, रीवा, राजगढ़, रायसेन, टीकमगढ़, खंडवा और खरगोन में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 13.4 डिग्री, इंदौर में 15.6 डिग्री, ग्वालियर में 15.1 डिग्री, उज्जैन में 14.4 डिग्री और जबलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button