Trending

भरतीय टीम ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, विराट ब्रिगेड ने दर्ज की 66 रनों से जीत

नई दिल्ली। टेस्ट और टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में जबरदस्त शुरुआत करते हुए इंग्लैंड टीम को 66 रनों से मात दे दिया। पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 317 रनों का लक्ष्य दिया था। इससे पहले बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर टीम इंडियों को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम मात्र 251 रनों पर ढेर हो गई। अपने डेब्यू मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने सबको प्रभावित किया। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। दरअसल, टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला गया। 318 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन बाद में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा भारतीय गेंदबाज अंग्रेज बल्लेबाजों को छकाते गए।

इसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम रन 251 रन पर सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्‍णा ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर टॉम कुरेन को भुवनेश्‍वर कुमार के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारत ने 66 रन के अंतर से पहला वनडे मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

Related Articles

Back to top button