New Delhi- रानी गार्डन स्थित झुग्गियों में लगी आग
New Delhi- गीता कॉलोनी इलाके के रानी गार्डन स्थित झुग्गियों में गुरुवार देर रात आग लग गई। इन झुग्गियों में कई परिवार रह रहे थे। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग के अनुसार बीती देर रात 2.25 बजे सूचना मिली कि रानी गार्डन स्थित झुग्गियों में आग लग गई है। खबर मिलते ही 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि लोगों ने यहां कुछ छोटे-छोटे गोदाम बना रखे हैं और बताया जा रहा है कि आग में 4-5 बकरियां भी जल गई हैं। वहीं झुग्गियों में रहने वाले एक और व्यक्ति ने बताया कि “हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी। वहीं घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
New Delhi- New Delhi-सीपीएसएफआई के एथलीटों ने वर्ल्ड एबिलिटीस्पोर्ट यूथ गेम्स 2024 में अब तक जीते 6 पदक