Trending

कांग्रेस नेता हरीश रावत के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, दिल्ली एम्स में हैं भर्ती

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार होने की खबर सामने आई है। बता दें कि कोरोना संक्रमित हरीश रावत एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें गुरुवार 15 मार्च को देहरादून से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली ले जाया गया था।

हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। उनका आक्सीजन लेबल में भी सुधार हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की और उनसे बात की। राहुल गांधी ने भी उनसे बात कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलामनवी आजाद, आनंद शर्मा ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अपनी चिंता प्रकट की है। गौरतलब है कि हरीश रावत ने 24 मार्च को अपने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया में दी दी। उनके साथ पत्नी, बेटी सहित परिवार के अन्य चार लोग भी कोरोना संक्रमित निकले। सभी घर में आइसोलेट थे।

सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर हरीश रावत 25 मार्च की दोपहर दून अस्पताल पहुंचे। जहां उनके टेस्ट किए गए। साथ ही उन्हें चिकित्सकों ने एम्स दिल्ली जाने की सलाह भी दी। ऐसे में उन्हें दिल्ली ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button