Firozabad- अंग भंग कर किशोर को किन्नर बनाने वाली आरोपित किन्नर गिरफ्तार

Firozabad- जनपद में विगत तीन महीने पहले मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया था, जिसमें मां ने किशोर बेटे को जबरन किन्नर बनाने का आरोप तीन लोगों पर लगाया था। इस आरोप में दो किन्नर और एक झोलाछाप डॉक्टर का शामिल थे। आरोप था कि किन्नरों ने झोलाछाप डॉक्टर के जरिये किशोर का अंग भंग करवाया और अपने साथ किन्नरों की टोली में शामिल कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की और मंगलवार को मुख्य आरोपित किन्नर मनीषा बाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जसराना थाना के एक गांव निवासी महिला ने तीन माह पूर्व पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेरे किशोर बेटे को जबरन ​अंग भंग कर किन्नर बनाया गया है। पीड़िता के मुताबिक जसराना निवासी किन्नर रेशमा, इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र की फक्कड़पुर कस्बा निवासी किन्नर मनीषा बाई बहला फुसलाकर किशोर बेटे को अपने साथ ले गईं। इन दोनों ने जसराना से सटे मैनपुरी जिले के कस्बे घिरोर में झोलाछाप डाक्टर बबलू के जरिये बेटे का अंग भंग करा दिया और अपने साथ किन्नर की टोली में ​शामिल कर लिया। मामला मानवता का शर्मसार करने वाला होने के चलते पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों आरोपितों के खिलाफ फौरन मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।

जसराना थाना प्रभारी शेर सिंह ने मंगलवार को बताया कि मामले में दो आरोपित किन्नर रेशमा और झोलाछाप डाक्टर बबलू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और किशोर को भी उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। मुख्य आरोपित जसवंत नगर निवासी किन्नर मनीषा बाई को आज जसवंत नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किन्नर को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button