Trending

किसान मोर्चा का एलान- 10 अप्रैल को ब्लॉक करेंगे KMP एक्सप्रेसवे, मई में होगा संसद कूच

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं बीते चार माह से जारी किसान आंदोलन के बीच आज बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि आंदोलनकारी किसान 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे को ब्लॉक करेंगे। किसान मोर्चा ने कहा कि आंदोलनकारी किसान मई में संसद तक पैदल मार्च करेंगे, तारीख पर जल्द ही फैसला किया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि मई के पहले सप्ताह में संसद कूच का कार्यकर्म होगा। इसमें महिला, मजदूर और किसान शामिल होंगे। बॉर्डर तक अपनी सवारी में आएंगे, आगे पैदल दिल्ली जाएंगे। कोई भी गड़बड़ी न हो इसके लिए टीम गठित की जाएगी। इसके साथ ही मोर्चा ने कहा कि 300 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। NRI लोग सहायता कर रहे हैं, लेकिन वहीं सरकार छापेमारी कर रही है।

सयुक्त किसान मोर्चा इसका विरोध करता है और आगे इसे सहन नहीं करेगा। सरकार किसानों की कोई सहायता नहीं कर रही है जो सहायता कर रहे हैं सरकार उन पर दबाव बनाने का काम कर रही है। बता दें कि किसान संगठन तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर चार महीने से अधिक समय से आंदोलनरत हैं।

Related Articles

Back to top button