Mau News: इस पावन नवरात्रि पर समर्पण फाउंडेशन मऊ के सदस्यो द्वारा विंध्याचल धाम मिर्जापुर में श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया 

Mau News: नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन मां विंध्यवासिनी धाम मिर्जापुर में महिला शक्ति ने सेवा, श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कोतवाली मार्ग समर्पण_फाउंडेशन_मऊ के प्रबंधक अभिषेक_पांडेय_जी और #अमित_मिश्रा_जी के प्रेरणादायी सदस्यों द्वारा संगीता मिश्रा, अहिल्या देवी, आभा एवं महिला मंडली ने श्रद्धालुओं के बीच फल एवं मिष्टान्न वितरण के साथ-साथ शीतल जल पिलाकर पुण्य अर्जित किया।

इस सेवा कार्य में अनिल मिश्रा एवं भावेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा, जिनकी उपस्थिति से आयोजन में ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।

श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच जब जयकारों की गूंज उठी — “जय मां विंध्यवासिनी!” — तो समूचा धाम भक्ति भाव से सराबोर हो उठा। महिला शक्ति की यह सेवा पहल न केवल श्रद्धालुओं के लिए राहत का कारण बनी, बल्कि समाज में सहयोग, समर्पण और आस्था की प्रेरणा भी बनी।

Mau News: also read- Mau News: दो लोगों के खिलाफ स्टांप वाद दर्ज करने तथा रिकवरी के दिए निर्देश

अभिषेक पांडेय जी व नारी सशक्तिकरण और धार्मिक चेतना की अनुपम मिसाल बना, जिसे श्रद्धालुओं और स्थानीय जनसमुदाय ने मुक्त कंठ से सराहा।

Related Articles

Back to top button